रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी ट्रस्ट की ओर से आयोजित ‘सुशासन महोत्सव’ के दौरान बीजेपी अध्यक्ष नड्डा एक किताब का विमोचन भी करेंगे. यह विनय सहस्रबुद्धे और मुकुल प्रियदर्शी द्वारा संपादित लेखों का संकलन है, जिसका नाम ‘The Art of implementation: as mastered by PM Narendra Modi’ है
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार (9 फरवरी) को 2 दिवसीय ‘सुशासन महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे. रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के वाइस चेयरमैन विनय सहस्रबुद्धे ने आज सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिवसीय ‘सुशासन महोत्सव’ का उद्घाटन 9 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस महोत्सव में 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे.
विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि उत्तर प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. तीनों मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा और मोहन यादव) जनपथ रोड पर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक स्वायत्त चैरिटेबल ट्रस्ट रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की ओर से आयोजित ‘सुशासन महोत्सव’ (Sushasan Mahotsav) को भी संबोधित करेंगे.
कई सांसद और मंत्री भी होंगे शामिल
2 दिवसीय ‘सुशासन महोत्सव’ का उद्देश्य प्रतिभागियों को शासन साक्षरता के बारे में गहराई से जानकारी हासिल करने के लिए एक मंच मुहैया कराना है. सहस्रबुद्धे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसमें कई सांसद और मंत्री भी शामिल होने वाले हैं.
सहस्रबुद्धे ने बताया कि पीएम मोदी हमेशा कहते रहे हैं कि सुशासन और विकास महज सरकारी कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, ये एक जनआंदोलन होना चाहिए. जनआंदोनल तभी होगा जब लोग इसके पीछे के यथार्थ को जानेंगे. उन्होंने कहा कि ‘सुशासन महोत्सव’ इसमें एक ओर तो शासकता या गवर्नेंस के बारे में साक्षरता बढ़ाने की जरुरत है तो दूसरी ओर, सभी सरकारों के इरादे अच्छे होते हैं, मगर सरकारें क्रियान्वयन के धरातल पर नाकाम होती दिखाई देती हैं. ऐसी स्थिति में आज देश में क्रियान्वयन बहुत सही ढंग से हो रहा है. गवर्नेंस के बारे में जानकारी देना इस महोत्सव का अहम उद्देश्य है.
किताब का विमोचन भी करेंगे नड्डा
यह महोत्सव 2 दिन का होगा. केंद्र सरकार के मंत्रालयों, राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों (NGO) की ओर से कई सुशासन पहलों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी कार्यक्रम का हिस्सा होगी. साथ ही एक किताब भी लॉन्च की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि महोत्सव का फोकस पूर्वोत्तर राज्य और युवा होंगे.
इस महोत्सव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष नड्डा एक किताब का विमोचन भी करेंगे. यह विनय सहस्रबुद्धे और मुकुल प्रियदर्शी द्वारा संपादित लेखों का संकलन है, जिसका नाम है, ‘The Art of implementation: as mastered by PM Narendra Modi’ इसके अलावा पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी अभय भुटाडा समापन समारोह में सभा को संबोधित करेंगे.
Source: https://www.tv9hindi.com/india/bjp-president-jp-nadda-to-inaugurate-sushasan-mahotsav-on-february-9-rambhau-mhalgi-prabodhini-2407594.html